google.com, pub-6037649116484233, DIRECT, f08c47fec0942fa0 मोरारी बापू जी ने तीर्थ नगरी वृंदावन पहुंच किये ठाकुर जी के दर्शन
Breaking News
Loading...

मोरारी बापू जी ने तीर्थ नगरी वृंदावन पहुंच किये ठाकुर जी के दर्शन

 मथुरा ,रामकथा वाचक मोरारी बापू पुरषोत्तम मास् की पावन वेला में सोमवार को वृंदावन धाम आए और ठाकुर जी के दर्शन किये। इस दौरान मोरारी बापू जी के साथ योगगुरु स्वामी श्री रामदेव बाबा,

स्वामी श्री परमात्मानंद सरस्वती, कर्षिणी गुरु श्री शरणानंदजी महाराज और गीतमनिशी श्री स्वामी ज्ञानानंद जी भी ठाकुर जी के दर्शन के लिये वृंदावन पहुँचे। दर्शन पश्चात दोपहर में बापू ने वृंदावन से प्रस्थान किया। गौरतलब है कि नवरात्र में बापू द्वारा 849वी रामकथा का आयोजन 17.10.2020 से गिरनार पर्वत पर होने जा रहा है और कोरोना महामारी को देखते हुए यह कथा बिना श्रोताओं के आयोजित होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ