google.com, pub-6037649116484233, DIRECT, f08c47fec0942fa0 ताजनगरी में आई फोन 12 किया गया लॉन्च जानें क्या है खास
Breaking News
Loading...

ताजनगरी में आई फोन 12 किया गया लॉन्च जानें क्या है खास

 - नए डिज़ाइन और फीचर्स के साथ लोगो को आ रहा पसंद 

- भारी मात्रा में हो रही बिक्री और बुकिंग 

- त्योहार को लेकर दी जा रही छूट 


आगरा। ताजनगरी के संजय पैलेस स्थित मैक्स शोरूम के सामने आई प्राइम स्टोर में शुक्रवार को आई फोन 12 और आई फोन 12 प्रो की शानदार तरह लॉन्चिंग की गई। आई फोन के दीवाने लोगो को लॉन्चिंग की जानकारी मिलने पर आई प्राइम पर हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान  हरिद्वार, मथुरा और आगरा के आई प्राइम स्टोर के मालिक श्री रवि खंडेलवाल ने बताया कि शुक्रवार को हमारे आगरा के संजय पैलेस स्थित आई प्राइम स्टोर में आई फोन 12 को।लॉन्च किया गया है। लोगो के द्वारा अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। आई फोन 12 के लॉन्च होने बाद से ही आगरा के लोगो के द्वारा भारी मात्रा में इस फोन को खरीदा जा रहा है और बुकिंग भी कराई जा रही है। हमारे स्टोर में इस फ़ोन के वाइट, ब्लैक, ब्लू, रेड, और ग्रे  कलर मौजूद रहेंगे। वही हमारे स्टोर में आई पेड़, डेस्कटॉप, होम पोड स्पीकर, आई वाच,  मेक बुक, आदि मिलेंगे। 

इस दौरान श्री कलीम, मुनीश, अभिनव, यूसुफ, मोहित, लोकेश,   आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ