सीओ सिटी वरुण कुमार की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस और व्यापारियों के बीच कृष्णा नगर क्षेत्र के मुकुंद रिसोर्ट होटल के ग्राउंड में बैठक हुई इस बैठक में सीओ सिटी वरुण कुमार ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति ने कहा वैश्विक महामारी कोरोना काल आम जनमानस बेहद परेशान होने के कारण जगह-जगह चौराहे पर जो चालान किये जा रहे है वह चालन बंद किए जाएं।उस दौरान व्यापारियों के साथ आये दिन होने वाली चोरी की घटनाओं को पुलिस के सामने रखा और व्यापारियों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कहा इसी के साथ ही बरसातों के कारण व्यापारियों की प्रतिष्ठान के सामने खुदी हुई सड़क एवं गड्ढों को होने की वजह से भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न होना प्रमुख कारण रहा है हर महीने क्षेत्र के अध्यक्ष महामंत्री के साथ एक बैठक सुनिश्चित कराई जाए जिसमे नगर निगम, यातायात, आर टी ओ,से एक अधिकारी बैठक मे निश्चित हो
व्यापारियों की समस्या और उनकी मांगों को लेकर सीओ सिटी वरुण कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि जगह-जगह बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और रात्रि में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी। साथ ही व्यापारियों द्वारा निजी चौकीदार भी लगाए जाएंगे। वरुण कुमार ने बताया कि जहां कमियां दिखाई दे रही हैं उन्हें दुरुस्त कर दिया जाएगा। सीसीटीवी प्रमुख जगहों व्यपारियो के सहयोग से लगाए जाएंगे। जिनकी चेकिंग समय-समय पर पुलिस द्वारा की जाएगी।
इस बैठक में जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि, महामंत्री चंदन आहूजा,उपाध्यक्ष प्रदीप अरोरा,संयुक्त महामंत्री राजेश अंदानी,राकेश पचौरी जिला मीडिया प्रभारी,संगठन मंत्री बलराम शर्मा,सौख रोड समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी, कृष्णा नगर अध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल,मंडी समिति अध्यक्ष करणवीर, महामंत्री प्रदीप चाहर,उपाध्यक्ष संजय गुर्जर,सुरेश लालवानी,नीरज सारस्वत ,मुख्य रूप से उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ