आज दिनांक 13.02.2021शनिवार को अदानी फाउंडेशन, ग्राम पंचायत दिलोद हाथी,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बारां एवं हेल्प ऐज इन्डिया के संयुक्त तत्वावधान में नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दिलोद हाथी में किया गया ।
*अदानी फाउंडेशन के स्वास्थ्य व शिविर प्रभारी दीपक मालवीय ने बताया कि अदानी प्लांट हेड श्री अरिन्दम चटर्जी एवं अदानी फाउंडेशन हेड श्री गोपाल सिंह देवड़ा* के निर्देश पर नि : शुल्क स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर ग्राम पंचायत मुख्यालय दिलोद हाथी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया । शिविर में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सारी व्यवस्थाए की गयी जैसे - स्क्रेनिंग, सोशियल डिस्टेंस, सेनेटाइजर व मास्क इत्यादि ।
शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित्रा शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र मीना, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. नवीन दाधिच, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण शर्मा एवं सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुलदीप द्वारा सेवाएं प्रदान की गई ।
*शिविर का शुभारंभ दिलोदहाथी सरपंच श्रीमति कलावती बाई नागर, सामाजिक कार्यकर्ता नवल नागर व विद्यालय कार्यवाहक प्रचार्य हनुमान सहाय* द्वारा किया गया ।
शिविर में कुल *512* लोगों की जाँच कर नि: शुल्क दवाईया वितरित की गयी ।
शिविर में *सहज* कार्यक्रम के अंतर्गत *181* किशोरी व महिलाओं को सेनेट्रीपेड़ के फायदे बताए गये ।
शिविर स्थल पर ही हीमोग्लोबिन, मलेरिया, टाइडफाइट, मूत्र जाँच, ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर, हाइपरटेंशन व गर्भवती महिलाओं से समन्धित सभी प्रकार की जांच भी की गयी ।
*सरपंच* द्वारा शिविर आयोजित कराने हेतु अदाणी फाउंडेशन का आभार प्रकट किया तथा ग्रामवासियों से शिविर का लाभ लेने की अपील की ।
*फाउंडेशन हैड गोपाल देवड़ा ने बताया* कि वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना एवं मौसमी बीमारियो को देखते हुए शिविर लगाया गया है जिससे ग्रामीणों को राहत मिले साथ ही एक ही स्थान पर ही विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवाएं प्राप्त हो सके ।
शिविर में अदानी फाउंडेशन से रामचरण चौधरी, पुष्कर सुथार, मनीष नंदवाना, सुनील गौतम तथा हेल्प ऐज इन्डिया से भगवती शर्मा, पंचायत व विद्यालय स्टाप एवं ग्रामीणों ने सहयोग प्रदान किया ।
0 टिप्पणियाँ