google.com, pub-6037649116484233, DIRECT, f08c47fec0942fa0 रालोद ने की विडियो कोलिग से बात......
Breaking News
Loading...

रालोद ने की विडियो कोलिग से बात......

रालोद के जिला गौतम बुद्ध नगर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि हस्तिनापुर क्षेत्रीय अध्यक्ष रालोद चौधरी यशवीर सिंह रहे। चौधरी यशवीर सिंह ने बोलते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा तो पूरा नहीं हुआ लेकिन अब किसान अपनी फसल को बेचने के लिए भी आत्महत्या कर रहा है। जिसका उदाहरण सिसौली निवासी ओमपाल द्वारा गन्ना मिल पर न जाने के कारण आत्महत्या करना है। हम सब रालोद कार्यकर्ता मांग करते हैं कि किसान के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा जिन मिल अधिकारियों व अन्य अधिकारियों की वजह से आत्महत्या की है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए।
सरकार द्वारा गेहूं खरीद पूरी ना करना, सरसों आदि की खरीद न करना भी किसान के सामने भारी समस्या है। केंद्र सरकार फसलों के रेट बढ़ाने की बात कर रही है जो कि एक छलावा है और किसानों के साथ धोखा है।
हम सब रालोद कार्यकर्ता सरकार से मांग करते हैं कि किसानों का गन्ना भुगतान मय ब्याज तुरंत कराया जाए। किसानों का कर्ज माफ किया जाए KCC कार्ड की लिमिट दोगुनी की जाए एवम ब्याज न लिया जाए। बिजली के बिल माफ किए जाएं व हर तरह की देनदारी पर रोक लगाई जाए।
सरकार द्वारा किसान सम्मान राशि 6000रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये की जाए। जिन किसानों को अभी राशि नहीं मिली है उनको तुरंत दिया जाए। ओलावृष्टि व बरसात की वजह से किसानों का भारी नुकसान हुआ है उसको भी दिया जाए।
जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी जी ने कहा कि नोएडा में ज्यादातर लोग अपने मकान आदि किराए पर देकर अपना जीवन यापन करते हैं पिछले 3 माह से सरकार की अपील व मानवता के नाते किराया नहीं वसूला गया उनके सामने भूखे मरने की परिस्थिति बन गई है। सरकार किराए का भुगतान करें व इस दौरान कि बिजली, पानी के बिल सरकार वहन करें। मजदूरों, ऑटो चालकों, रेडी वालों, फ़ड़ वालो, टैक्सी वालों, छोटे दुकानदारों, फेरी लगाने वालों सभी गरीब जनता के खाते में नगद 10000 रुपये कर्ज के रूप में न देकर मदद के रूप में हर महीने जमा कराए जाएं। EMI पर सभी को ब्याज में छूट दी जाए। सभी प्रकार के रोगियों के इलाज की व्यवस्था सरकार निशुल्क करें।
टीकाकरण का कार्यक्रम बंद है उसको तुरंत शुरू कराया जाए।
बिजेंद्र यादव ने कहा कि गेहूं खरीद का अभी तक किसानों को भुगतान नहीं हुआ है सरकार उसका भुगतान तुरंत कराएं।
सरकार द्वारा बच्चों की फीस का वहन स्वयं किया जाए व अभिभावकों पर बोझ ना डाला जाए।
किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन पर ज्यादती करने का आरोप लगाया कि पुलिस निरंकुश होकर कार्यवाही कर रही  हैं। मीटिंग में बिजली कंपनी द्वारा पूरे देश से महंगी बिजली देने का मुद्दा भी उठाया गया। मीटिंग में तय हुआ कि सोमवार को सभी लोगों को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देकर उक्त मांगों को पूरा करने की मांग उठाई जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष रालोद चौधरी यशवीर सिंह,जनार्दन भाटी, मनोज चौधरी, उदयवीर राठी, दयाराम जाटव, राजेंद्र दिवानिया, सोकत अली चैची, सत्यपाल फोजी, प्रमोद नंगला, नीरज शर्मा,  आदि कार्यकर्ता रहे ......

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ