google.com, pub-6037649116484233, DIRECT, f08c47fec0942fa0 जेष्ठ मास की पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जय गुरुदेव पंकज महाराज के संदेश को सुनाया ऑनलाइन.
Breaking News
Loading...

जेष्ठ मास की पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जय गुरुदेव पंकज महाराज के संदेश को सुनाया ऑनलाइन.

 
मथुरा.सवांददाता!  विश्व पर्यावरण दिवस, ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के राष्ट्रीय महामंत्री बाबूराम यादव ने संस्थाध्यक्ष पूज्य पंकज जी महाराज के सन्देश को आॅनलाइन सुनाया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं विश्व को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लेने की प्रार्थना की। प्राकृतिक संसाधनों के असंयमित बेतहाशा दोहन पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की। उन्होंने कहा कि मानव-तन प्रभु के भजन यानि खुदा की इबादत के लिए दिया गया है। भगवान के चेतन मन्दिर को साफ-सुथरा, पवित्र रखना हमारी सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। माँस-मुर्दा श्मशान घाट में जलाये या कब्रिस्तान में दफनाये जाते हैं। परमात्मा के बनाये हुये चेतन, जीते-जागते मन्दिर में मुर्दा, माँस डालना, पेट को कब्रिस्तान बनाना जघन्य अपराध, नामाफी के काबिल गुनाह है। स्वच्छ भारत मिशन का सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान बिना शाकाहार, नशामुक्ति के असंभव है।
संस्था के राष्ट्रीय उपदेशक एवं प्रवक्ता ने कहा कि संस्था प्रमुख पूज्य पंकज जी महाराज ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर हेते हुए मानव-जगत को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शाकाहार, सदाचार अपनाने तथा नशामुक्त बनने की अपील दोहराई है। उन्होंने कहा कि बिना भगवान का भजन किये कष्ट-क्लेश से छुटकारा नहीं होगा। संस्था के महामंत्री ने सुमिरन को परमार्थ की कुंजी बताते हुए सबसे नित्य नियम से सुमिरन, ध्यान, भजन करने की गुजारिश की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ