google.com, pub-6037649116484233, DIRECT, f08c47fec0942fa0 जग शांति फाउंडेशन ने किया खाद्य सामग्री का वितरण
Breaking News
Loading...

जग शांति फाउंडेशन ने किया खाद्य सामग्री का वितरण

आगरा- कोरोना महामारी संकट के चलते रोज कमाने खाने वाले मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जग शांति फाउंडेशन राइट वॉक फाउंडेशन के सहयोग से खाद्य सामग्री का वितरण कर रही है। शुक्रवार को फाउंडेशन ने शिवाजी नगर  शाहगंज में 100 जरूरतमंद परिवारों मुख्य अतिथि विधायक योगेंद्र उपाध्याय के हाथों से  खाद्य सामग्री का वितरण करवाया। 10 किलो आटा 5 किलो चावल 1 किलो दाल शक्कर नमक चायपत्ती 1 लीटर तेल का पैकेट, नहाने व बर्तन साफ करने का साबुन  की किट बनाकर
जरूरतमंदों को  वितरण किया गया।
 सामग्री वितरण के दौरान  सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए विधायक ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपाय भी बताएं इस अवसर पर जग शांति फाउंडेशन की सचिव प्रमिला शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को पिछले 2 महीने से मदद की जा रही है । अवसर पर उपस्थित रहे रहीम बक्स, रघुवीर शर्मा,  डॉ सुनील उपाध्याय,  महेश पाराशर, बृजेश  सिंह, अनिल कुमार,  सुरेंद्र खुराना , गिर्राज  गोयल, शैलेंद्र सिसोदिया , नितिन कोहली,  अमरजीत  सिंह डॉ नवीन, आशीष शर्मा आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ