- भारत बंद... आगरा में आज भारत बन्द के नाम पर छिपी ओला बाजार में हुई लूटपाट जमकर हुआ बवाल व्यापारियों ने खुद लाठी डंडे लेकर संभाला मोर्चा पुलिस को देखकर भागे उपद्रवि आंदोलनकारी ।
आगरा कलेक्ट्रेट पर बसपा का झंडा लहरायाः जबरन दुकानें बंद करवाई, एमजी रोड पर वाहनों को रोका; व्यापारियों से बदसलूकी
आगरा। हजारों की संख्या में दलित हाथों में नीला झंडा लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन भारत बंद को लेकर हाई अलर्ट मोड पर है पुलिस आगरा में जगह-जगह आरक्षण बचाओ को लेकर दलितों ने किया प्रदर्शन हजारों की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारी
आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आज भारत बन्द के दौरान आगरा के छिपीटोला बजार में आंदोलनकारी और व्यापारियों के बीच हुआ बवाल ।
व्यापार संगठनों, व्यापार मंडल को नहीं दी गई थी बंद की कोई सूचना, जबरन बंद कराए जा रहे बाजार छीपीटोला बाजार एवं शहर में जगह जगह जबरन दुकान व बाजार बंद कराया गया भारत बंद के नाम पर आंदोलनकारी ने नीले झंडे लेकर।
जबरन बाजार बंद करने और व्यापारियों से अभद्रता करने लूटपाट करने पर शहर के व्यापारी संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त। व्यापार मंडलों के पदाधिकारीयों ने व्यापारी भाइयों को दिए निर्देश कहीं भी जबरन दुकान बंद कराई जाए तो तुरंत 112 पर या आसपास थाने चौकी, पुलिस को सूचना दें। जबरदस्ती करने पर सभी व्यापारीगण विरोध करें।
0 टिप्पणियाँ