google.com, pub-6037649116484233, DIRECT, f08c47fec0942fa0 श्याम बाबा को झूला झुलाने की मची होड़
Breaking News
Loading...

श्याम बाबा को झूला झुलाने की मची होड़


                        श्री श्याम झूला महोत्सव में भव्य फूल बंगला और संकीर्तन का आयोजन


 आगरा। श्याम बाबा का झूला श्रृंगार, फूल बंगला और होता मधुर संकीर्तन। चारों ओर महकती इत्र की खुशबू । सतरंगी रंग की पोशाक में झूला झूलते खाटू नरेश। केले के पत्तों, फल के साथ बेला और चमेली के सुगंधित फूलों से सजा श्री दाऊजी महाराज खाटू श्याम मंदिर। मौका था श्री श्याम झूला महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री दाऊजी महाराज खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्याम संकीर्तन का। कटरा जोगीदास ताजगंज स्थित मंदिर परिसर में संकीर्तन का शुभारंभ संरक्षक कृष्ण मुरारी अग्रवाल, अध्यक्ष राजू गोयल और सचिव मयंक अग्रवाल ने बाबा श्याम के समक्ष पावन ज्योति प्रज्वलित कर किया। आरती के बाद शुरू हुए कीर्तन में प्रख्यात भजन गायक सोनू ठाकुर ने कीर्तन की है रात बाबा आज थारे आनो है.., गायक हर्ष ढालिया ने हारे के सहारे आ जा तेरा गुणगान सांवरे करते रहेंगे… आदि भजन गए और भजन गायिका रितिका जैन ने रोती हुई आंखों को मेरे श्याम हंसाते रोती हुई आंखों को मेरे श्याम हंसाते है…, दरबार सांवरिया ऐसो साजो प्यारो.. भजन गाकर भक्ति रस बिखेरा। सभी भक्त श्याम झूला महोत्सव में मंत्रमुग्ध होकर झूमते नजर आए। श्याम बाबा को झूला झूलने के लिए भक्तो में होड़ मंची रही और अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष परिवेश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, निकित जिन्दल, माखन लाल, राजेश गुप्ता, राजत गोयल, अनूप अग्रवाल, टिंकू वर्मा, अजय आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ