![]() |
दैनिक वे टू लक्ष्य,फोटो 1 |
-बजरंग मेला समिति के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया बेलनगंज, फाटक सूरजभान में 74वां हरियाली तीज मेला
![]() |
दैनिक वे टू लक्ष्य,फोटो 2 |
आगरा। बजरंग मेला समिति आगरा के तत्वावधान में आज दिनांक 7 अगस्त 2024 को बेलनगंज, फाटक सूरजभान में 74वां हरियाली- तीज का मेला बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। मेले का शुभारंभ भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल की धर्मपत्नी श्रीमती मधु बघेल एवं उ०प्र० सरकार के केबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय की धर्मपत्नी श्रीमती प्रीती उपाध्याय के द्वारा राधा स्वरूप बालिका को झूला झुलाकर किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद दीपक खरे, मेला अध्यक्ष दीपक ढल, पार्षद अनुराग चतुर्वेदी एवं मेहंदी प्रतियोगिता का निर्णायक मंडल. श्रीमती पूनम वाष्र्णेय, प्रतिमा भार्गव एवं भाजपा नेत्री कविता पाठक व संयोगिता कैम विशेष रूप से उपस्थित रहे।
![]() |
दैनिक वे टू लक्ष्य,फोटो 3 |
मेले में समिति में जूनियर व सीनियर- वर्ग में बालिकाओं की मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कु० जुनियर वर्ग में व सीनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीया पुरुस्कार दिये गये। प्रतियोगिता कार्यक्रम की व्यवस्था-श्रीमती रीता सिंघल एवं रुचि अग्रवाल ने संभाली। मेले के उद्घाटन के बाद शहर की हजारों बहन बेटियां का आना शुरु हो गया। फाटक स्थित प्राचीन मन्दिर हनुमान जी, एवं भोलेनाथ के मन्दिर में आकर्षक फूल बंगला सजाया गया। मेले में थाना छता प्रभारी ब्रजेश गौतम, बेलनगंज चौकी प्रभारी सूर्यकुमार ने भारी पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाली। साथ ही बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे। मेले समिति के पदाधिकारियों में मुकुल जमदग्नि (मीडिया प्रभारी), आशीष जैन (उपाध्यक्ष), अनुज गर्ग, रजत अग्रवाल (मंत्री), मुकुल शर्मा, सुमित कुशवाहा, शुभम अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राहुल कुशवाहा, गौरव चतुर्वेदी, विशाल अग्रवाल, आदि ने व्यव्स्थाएं संभाली। मेले का सम्पूर्ण संचालन मणि टेन्ट के स्वामी दिनेश गर्ग ने संभाला। रात्रि 10:30 बजे मेले का समापन एवं पुरुस्कार वितरण आगरा उत्तर के विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर समूचे बेलनगंज, फाटक सूरजभान में आकर्षक विद्युत सजावट की गई थी। देर रात तक मेले स्थल पर हजारों महिलाओं की उपस्थिति रहीं। मेले में नगर निगम के सुपरवाइजर, पुलिस के अधिकारियों, लाइट रोशनी करने वालों को भी सम्मानित किया गया। हालांकि बारिश की वजह से कुछ देर मेले में व्यवधान रहा।
0 टिप्पणियाँ