google.com, pub-6037649116484233, DIRECT, f08c47fec0942fa0 बुर्जीवाला मंदिर में सजे बारह फुट के बाबा बर्फानी
Breaking News
Loading...

बुर्जीवाला मंदिर में सजे बारह फुट के बाबा बर्फानी


 सावन मेले में महिलाओं ने श्रृंगार के सामान की खूब की खरीदारी

आगरा। श्री अग्रवाल संघ की ओर से हरियाली तीज मेले का आयोजन प्रताप नगर स्थित बुर्जीवाला मंदिर पर किया। मेले का उद्घाटन पारुल गोयल महाजन, मधु बघेल, प्रीति उपाध्याय और निर्मला दीक्षित ने मुख्य द्वार का फीता काट कर किया। अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि हरियाली तीज का त्यौहार आधुनिकता में कही खोता जा रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए मेले का आयोजन किया गया है। शिव मंदिर में बाबा बफार्नी की बारह फुट की झांकी के दर्शन भक्तो ने किये। महिलाओ ने मेले में अपनी सखियों के साथ राधा कृष्ण के स्वरूपों द्वारा मनमोहक लीला आनंद लिया। सावन की खरीदारी के लिए महिलाओं ने स्टॉल्स पर राखी, चूड़ी, श्रृंगार आदि सामान की जमकर खरीदारी की। महिलाओं और बच्चो ने झूलो और चाट पकोड़ी का लुफ्त उठाया। बाबा बर्फानी की एक झलक पाने के लिए भक्तो की लाइन लगी रही। इस अवसर पर महामंत्री राजेश जिंदल, कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मीना, वंदना, रूचि, सपना, अनीता, पिंकी, आकृति, मोनिका, सुनीता, सारिका, रिचा, साध्वी, नीतू, निधि, पूजा, मीनाक्षी, रश्मि, रेनू, रश्मि आदि मौजूद रहे।

>

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ