google.com, pub-6037649116484233, DIRECT, f08c47fec0942fa0 हरिद्वार से डाक कावड़ ला रहे कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत
Breaking News

हरिद्वार से डाक कावड़ ला रहे कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत

 नगला सिंघी क्षेत्र के रहने वाले हैं तीनों कांवड़िए


-


घटना के बाद तीनों मृतकों के परिवारों में छाया मातम

टूंडला। हरिद्वार से डांक कावड़ लेने गए नगला सिंघी के तीन कांवड़ियों की मेरठ के बीच रूड़की के समीप सड़क हादसे में जान चली गई। इस घटना से नगला सिंघी क्षेत्र में मातम का माहौल छाया रहा। इस हादसे में तीनों कांवड़ियों की मौत हो गई। वहीं एक कांवड़ियां गंभीर रूप से घायल हो गया। 

थाना नगला सिंघी क्षेत्र के दीपू, रामनरेश, सतेन्द्र माता सीयर देवी कोट कसौंदी मंदिर रसूलाबाद में हरिद्वार से डाक कांवड़ लेने के लिए गए हुए थे। तीनों ही कांवड़िए हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर घर वापस आ रहे थे।


अभी वह मेरठ-रूड़की के पास पहुंचे ही थे कि तभी अचानक सड़क हादसे में तीनों ही कांवड़िए सड़क हादसे का शिकार हो गए। तीनों ही कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जब नगला सिंघी क्षेत्र निवासी तीनों कांवड़ियों के परिजनों को हुई। उनके पैरोंतले जमीन खिसक गई। पुलिस तीनों ही कांवड़ियों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस घटना से गांव में ग्रामीणों में भी करूणक्रंदन का माहौल बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ