google.com, pub-6037649116484233, DIRECT, f08c47fec0942fa0 चिरंजीवी मेगा स्वास्थ्य शिविर अटरू में हुआ आयोजित*
Breaking News
Loading...

चिरंजीवी मेगा स्वास्थ्य शिविर अटरू में हुआ आयोजित*


कवाई,अदाणी फाउंडेशन, कवाई के सहयोग से राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित  मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान अंतर्गत *चिरंजीवी* मेगा स्वास्थ्य शिविर आज दिनाँक 28/2/22  सोमवार को सामुयदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अटरू में आयोजित हुआ ।

*शिविर का शुभारंभ खण्ड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जय प्रकाश यादव,  अटरू नगरपालिका चैयरमेन सुशील बाई, अटरू CHC इंचार्ज दीपेंद्र बिंदल व सामाजिक कार्यकर्ता देवलाल कोली*  द्वारा माता सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया ।
*अदानी फाउंडेशन हेड गोपाल सिंह देवड़ा एवं प्लांट हैड अरिंदम चटर्जी* ने भी शिविर में पहुचकर जायजा लिया एवं बताया  कि  अदानी फाउंडेशन द्वारा इन चिरंजीवी शिविरों में विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है जिससे कि अधिक से अधिक आमजन को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो। 
*BCMO डॉ जयप्रकाश यादव* ने बताया कि शिविर में *891* लोगो का स्वास्थ्य जाँच कर दवाईया दी गयी । जिसमे ECG 12,  एक्सरे 83,  BP & Sugar 160,  सी.बी.सी.  75, 
विकलांग प्रमाण पत्र 21आदि कार्य सम्पन्न हुये ।
*अदानी फाउंडेशन के दीपक मालवीय* के अनुसार शिविर का 2 दिन पूर्व से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जिससे कि काफी संख्या में जरूरतमंद शिविर में पहुचे  शिविर में  शिशु रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, महिला रोग विशेषज्ञ, हड्डीरोग विशेषज्ञ,   मनोरोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग,  नाक कान गला रोग विशेषज्ञ,  दन्तरोग, आयुष चिकित्सक, आदि विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा सेवाए प्रदान की गयी ।
 शिविर स्थल पर ही  ही कोविड टीकाकरण, राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं, टीबी, 13 टेली मेडिसिन, 45 तरह की जाँचो आदि का भी लाभ प्रदान किया गया ।
शिविर में सहयोग हेतु खण्ड चिकित्साधिकारी एवं ग्रामीणों  द्वारा अदानी फाउंडेशन को  धन्यवाद दिया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ