google.com, pub-6037649116484233, DIRECT, f08c47fec0942fa0 पथ ऋण लेने के लिए डूडा विभाग पर लाइन की लंबी कतार.
Breaking News
Loading...

पथ ऋण लेने के लिए डूडा विभाग पर लाइन की लंबी कतार.

मथुरा.सवांददाता!  लॉक डाउन सोशल डिस्टेंस के चलते आज 29 मई शुक्रवार को डूडा विभाग पर 10,000 का पथ ऋण लोन लेने के लिए। लंबी लाइन देखने को मिली। कल 28 मई को पथ ऋण के बारे में जानकारी दी गई थी। कि। गरीब मजदूर पथ ऋण कार रजिस्ट्रेशन भर कर 10000 प्राप्त कर सकते हैं। इस सूचना पर आज डूडा विभाग पर पथ ऋण के रजिस्ट्रेशन के लिए। काफी लोग पथ ऋण लेने के लिए। डूडा विभाग पर पहुंचे। सभी लोग पथ ऋण रजिस्ट्रेशन कराने के लिए। लाइन में खड़े रहे।मिली जानकारी के अनुसार। पथ ऋण लोन रजिस्ट्रेशन की फीस महिलाओं के लिए ₹50 और पुरुषों के लिए ₹100 है। महिला और पुरुष रजिस्ट्रेशन कराने के लिए। डूडा विभाग की खिड़कियों पर लाइन लगाकरअपने अपने नंबर का इंतजार करते हुए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ