मथुरा, जनपद में शनिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आयोजित हुआ | इसका शुभारम्भ महापौर विनोद अग्रवाल ने हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर वृंदावन में छात्राओं को कृमि मुक्ति हेतु एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर किया | विद्यालय में लगभग 1600 छात्राओं ने एल्बेंडाजोल खायी |
उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि स्वस्थ समाज वही होता है जब सभी स्वस्थ होते हैं | चाहे युवा हों और चाहे बच्चे या वृद्धजन | बच्चों के पेट में कीड़े होने से उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है | यदि समय से इसका इलाज नहीं किया जाता है तो यह समस्या लम्बे समय तक बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है | बच्चों में इस समस्या से निपटने के यह अभियान चलाया जा रहा है | इसलिए अपने बच्चों को रोगमुक्त करने के लिए दवा खिलाएं |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय कुमार वर्मा ने कहा कि जनपद में एक से 19 साल की आयु के 14.16 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाये जाने का लक्ष्य है | विभाग का प्रयास है कि इस साल शत प्रतिशत फीसद बच्चे दवा का सेवन करें | दवा सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से दवा खिलाई जा रही है | यह अभियान आईसीडीएस और शिक्षा विभाग के सहयोग से चलाया जा रहा है | अभियान की निगरानी में जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाया गया है | उन्होंने कहा कि जो बच्चे इस दिन एल्बेंडाजोल खाने से रह जायेंगे उन्हें मॉप अप राउंड के दौरान 14 अगस्त को दवा खिलायी जाएगी |
डीसीपीएम, एन एच एम डॉ पारुल शर्मा ने बताया कि हर छह-छह माह पर एल्बेंडाजोल खाकर कृमि से मुक्ति मिल सकती है | इसलिए साल में दो बार फरवरी और अगस्त में अभियान चलाकर एल्बेंडाजोल खिलाई जाती है | कार्यक्रम में छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर देते हुए विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर नोडल अधिकारी डा. अशोक कुमार, शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल डा पीयूष सोनी ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिहोरिया, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक फौजिया खानम, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और, विद्यालय की प्रधानाचार्या डा अंजू सूद,संचालक - श्री हेमन्त शर्मा, एविडेंस एक्शन से नरेंद्र एवं कृतिका ,कनिका अग्रवाल, पूर्णिमा, बानी सैनी, राधिका, संस्कृति, मानवी, खुशी शर्मा , नेहा प्रिया वैष्णवी तनिष्का महक मुस्कान व समस्त छात्राएं उपस्थित रही|
0 टिप्पणियाँ