अज्ञात वाहन ने ली बाइक सवारों की जान ।
आगरा:-एक बाइक पर सवार 3 युवक निवासी राहुल नगर बोदला कमल पुत्र ब्रह्मानंद उम्र करीब 24 वर्ष, दीपक पुत्र रामेश्वर सिंह 25 वर्ष , विमल पुत्र नरेश सिंह 23 वर्ष मथुरा से लौट रहे थे । आगरा लौटते समय रात्रि करीब 9 बजे रूनकता चौकी के सामने किसी अज्ञात वाहन से टकरा गए । क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक कमल व दीपक की मौके पर हुई मौत । विमल घायल बताया जा रहा है । राहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के परिजनों को दी सूचना ।परिजनों को सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर पहुंचे । पुलिस ने मौके पर हुई मौत कमल व दीपक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । विमल को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती । मृतकों के परिजनो का रो-रो कर हुआ बुरा हाल । राहुल नगर बोदला क्षेत्र में छाई शोक की लहर ।
0 टिप्पणियाँ