कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर डीएम को दिया ज्ञापन
आगरा। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिस क्वालीफाई कर दिया है। इसको लेकर कांग्रेसियों में रोष है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने सयुक्त रूप से कलक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। शहर अध्यक्ष अमित सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की बेटी के साथ षड्यंत्र हुआ है। इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए। षड्यंत्र में शामिल लोगों के नाम देश की जनता के सामने आना चाहिए। अमित ने कहा की यदि षड्यंत्र में शामिल लोगों के नाम सामने नहीं आए तो कांग्रेस को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा की विनेश फोगाट को ओलंपिक में अयोग्य करार दिए जाने से पूरे देश में गुस्सा है। उन्होंने कहा की देश की बेटी की पीठ में छुरा घोंपने के बराबर है, जिसे कांग्रेसी कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। ज्ञापन देने वालों में ताहिर हुसैन, राजीव गुप्ता,अनुज शिवहरे बुरहान शमशी, सतेंद्र कुमार, नितिन वर्मा, गीता सिंह,कमलेश मिश्रा अदनान कुरैशी, अनिल बिधोलिया, सलीम उस्मानी, सचिन, विष्णु शर्मा, आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ