google.com, pub-6037649116484233, DIRECT, f08c47fec0942fa0 बारिश के कारण गिरीं दीवार या कोई साजिश
Breaking News
Loading...

बारिश के कारण गिरीं दीवार या कोई साजिश

  1.  टला हादसा सोशल मीडिया पर लगातार हो गया वायरल वीडियो 


  1. व्यापारी को फसाने का बनाया जाए आज दवाब


  1.                मुगलकालीन के समय की बनी हुई है दीवार

 

  1. चूने की दीवार भरभराकर गिरी दीवार 


क्या वीडियो बनाने वाले को मालूम था गिरने वाली है मुगलकालीन के समय की दीवार सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल वीडियो बता दे की बेलागंज में बनी ट्रांसपोर्ट का ट्रांसपोर्ट के बीच में एक मकान की दीवार उसे समय गिर गई जिस समय वहां कोई काम नहीं कराया था एक बड़ा हादसा होने से टलाटला हादसा-मुगलकालीन भवन की भरभराकर गिरी दीवार लाइव वीडियो आया सामने, जमकर हो रहा वायरल


शहर के बेलनगंज में अंग्रेजों के जमाने की बनी जर्जर मकान की दीवार गिरने का लाइव वीडियो सामने आया है। गनीमत यह रही कि हादसे के वक़्त कोई वहाँ मौजूद नही था अन्यथा जनहानि हो सकती थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुगलकालीन बनी बिल्डिंग को परमट कहा जाता है।


थाना छत्ता के बेलनगंज सेकसरिया रोड पर सेठ ताराचंद की मुगलकालीन बिल्डिंग स्थित है। यह पुराने जमाने की ककैया ईटों से बनी हुई है। बिल्डिंग के बराबर में एक पुराने मकान को उतारने का काम तीन दिन पहले ही समाप्त हुआ है। बारिश और जर्जर हालात में होने की वजह से सेठ ताराचंद की बिल्डिंग के एक हिस्से की दीवार आज सुबह लगभग 11:30 बजे भरभरा कर गिर पड़ी। दीवार गिरने का लाइव वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया गया।


जिस समय पुरानी बिल्डिंग की दीवार गिरी उस समय रोड पर कोई मौजूद नही था। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। कुछ दिनों पहले ही पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आए तमाम छात्र-छात्राएं इसी जगह पर आकर रुके हुए थे। दीवार का कुछ मालवा बगल में स्थित एक मंदिर पर भी गिरा। स्थानीय पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ