उ.प्र.अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन डॉ. उमेश शर्मा ने कराया सेंट्रल जेल आगरा के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यालय व आवासों का पूर्ण सेनिटाइजेशन।
चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा व पश्चिमी जोन के संयुक्त सचिव पीयूष तोमर ने डी आइ जी कारागार आगरा परिक्षेत्र श्री लव कुमार (आई.पी.एस.) व केंद्रीय कारागार आगरा के वरिष्ठ अधीक्षक श्री वी के सिंह से मुलाकात कर,कारागर के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के आवासों कर, यू पी जेल्स एसोशिएशन के निवेदन पर इस वैश्विक महामारी से इन सभी के परिवारों को संक्रमण से बचाव हेतु करवाया।चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा व उनकी विभिन्न टीमें अब तक प्रदेश के 23 कारागारों को इस संक्रमण से बचाव सामग्री व सेनेटाइजर उपलब्ध कराने के साथ साथ मुहैया करा चुकी हैं। साथ ही प्रदेश के लगभग 3ओ पुलिस थाने व 50 चौकियों को मास्क, हैंडवास, हैंडसेनेटाइनर,ग्लब्स इत्यादि उपलब्ध करा चुके हैं। चेयरमैन उक्त कार्यों की रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक /महानिरीक्षक कारागार उ प्र शासन को नियमित भेजकर,अगला टास्क लेकर अपनी सभी टीमों के सहयोग से उसको पूर्ण करते हैं।
चेयरमैन ने अवगत कराया कि डीआईजी कारागार, श्री लवकुमार जी ने संस्था के कार्यों में सहयोग देने की बात कही व कार्यों को सराहा।उन्होंने कहा कि संस्था,चेयरमैन डॉ शर्मा के सानिध्य में प्रशंसनीय कार्य कर रही है। केंद्रीय कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक श्री वी के सिंह जी ने संस्था व चेयरमैन की टीम के कार्यों की सराहना की और यथासंभव सहयोग हेतु धन्यवाद पत्र देकर आभार व्यक्त किया। इसके बाद जिला कारागार आगरा भी चेयरमैन अपनी टीम सदस्य पीयूष तोमर के साथ पहुचे और वहां सभी मुद्दों पर अधीक्षक डॉ शशिकांत मिश्रा व जेलर संजीव सिंह व डॉ राजेश कुमार सिंह से कारागार व संस्था के सराहनीय कार्यो पर विशद चर्चा हुई जिसके लिए अधीक्षक डॉ मिश्रा जी मे आभार व्यक्त किया।और यू पी जेल्स एसोशिएशन के कार्यों पर भी प्रकाश डाला और संस्था द्वारा सहयोग की बात कही।इस मौके पर जेलर श्री एस पी मिश्रा,पी के कश्यप,पीआरओ (डीआईजी) पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा व पश्चिमी जोन के संयुक्त सचिव पीयूष तोमर ने डी आइ जी कारागार आगरा परिक्षेत्र श्री लव कुमार (आई.पी.एस.) व केंद्रीय कारागार आगरा के वरिष्ठ अधीक्षक श्री वी के सिंह से मुलाकात कर,कारागर के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के आवासों कर, यू पी जेल्स एसोशिएशन के निवेदन पर इस वैश्विक महामारी से इन सभी के परिवारों को संक्रमण से बचाव हेतु करवाया।चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा व उनकी विभिन्न टीमें अब तक प्रदेश के 23 कारागारों को इस संक्रमण से बचाव सामग्री व सेनेटाइजर उपलब्ध कराने के साथ साथ मुहैया करा चुकी हैं। साथ ही प्रदेश के लगभग 3ओ पुलिस थाने व 50 चौकियों को मास्क, हैंडवास, हैंडसेनेटाइनर,ग्लब्स इत्यादि उपलब्ध करा चुके हैं। चेयरमैन उक्त कार्यों की रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक /महानिरीक्षक कारागार उ प्र शासन को नियमित भेजकर,अगला टास्क लेकर अपनी सभी टीमों के सहयोग से उसको पूर्ण करते हैं।
चेयरमैन ने अवगत कराया कि डीआईजी कारागार, श्री लवकुमार जी ने संस्था के कार्यों में सहयोग देने की बात कही व कार्यों को सराहा।उन्होंने कहा कि संस्था,चेयरमैन डॉ शर्मा के सानिध्य में प्रशंसनीय कार्य कर रही है। केंद्रीय कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक श्री वी के सिंह जी ने संस्था व चेयरमैन की टीम के कार्यों की सराहना की और यथासंभव सहयोग हेतु धन्यवाद पत्र देकर आभार व्यक्त किया। इसके बाद जिला कारागार आगरा भी चेयरमैन अपनी टीम सदस्य पीयूष तोमर के साथ पहुचे और वहां सभी मुद्दों पर अधीक्षक डॉ शशिकांत मिश्रा व जेलर संजीव सिंह व डॉ राजेश कुमार सिंह से कारागार व संस्था के सराहनीय कार्यो पर विशद चर्चा हुई जिसके लिए अधीक्षक डॉ मिश्रा जी मे आभार व्यक्त किया।और यू पी जेल्स एसोशिएशन के कार्यों पर भी प्रकाश डाला और संस्था द्वारा सहयोग की बात कही।इस मौके पर जेलर श्री एस पी मिश्रा,पी के कश्यप,पीआरओ (डीआईजी) पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
.jpeg)

0 टिप्पणियाँ