google.com, pub-6037649116484233, DIRECT, f08c47fec0942fa0 पत्रकार पर हुए हमले को लेकर पत्रकार परिवार क्लब सोसायटी ने आईजी रेंज आगरा को दिया ज्ञापन
Breaking News
Loading...

पत्रकार पर हुए हमले को लेकर पत्रकार परिवार क्लब सोसायटी ने आईजी रेंज आगरा को दिया ज्ञापन

आगरा। पत्रकारो पर हो रहे हमलों और उनके उत्पीड़न को लेकर पत्रकार परिवार क्लब सोसायटी के सदस्यों ने आईजी रेंज आगरा को ज्ञापन सोपा।इस ज्ञापन के जरिए 14 मई को वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र भरद्वाज पर कवरेज के दौरान कुछ गुंडे तत्व के लोगो ने फोन लूट लिया।और पथराव किया।जिसकी सूचना थाने पर लिखित में देने के बाबजूद 2 दिन बीत जाने के बाद भी पत्रकार का मुकदमा नही लिखा गया।इसी को लेकर पत्रकारो के प्रतिनिधि मंडल के6 सदस्यों ने ज्ञापन दिया।ओर मांग की वरिष्ठ पत्रकार पर हुए हमले  को लेकर तुरन्त मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए
पदाधिकारियों का कहना है कि अगर हमारे सम्मानित साथी को न्याय नहीं मिला तो पत्रकार परिवार क्लब सोसायटी के सभी सदस्य भूख हड़ताल एंव अनशन7 करेंगे । प्रतिनिधि मंडल में अनिल शर्मा,राकेश बाल्मीकि,सौरभ शर्मा,नितेश कुशवाह,अमोल दीक्षित, मुनीष अल्वी,सद्दाम हुसैन, चंदन सिंह,हिमांशुउ शर्मा,यूनिश अल्वी,दीपक पांडेय,मुकेश निषाद,भूपेंद्र भारद्वाज, मनोज पाराशर ने सोशल डिस्टेंससिंग का पालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र भारद्वाज पर हुए हमले को लेकर ज्ञापन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ