google.com, pub-6037649116484233, DIRECT, f08c47fec0942fa0 आगरा ! कोरोना वायरस थाना सदर में पहला मुकदमा दर्ज
Breaking News
Loading...

आगरा ! कोरोना वायरस थाना सदर में पहला मुकदमा दर्ज

आगरा सदर थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया है! बीते दिनों आगरा कैंट रेलवे कालोनी निवासी महिला इटली से वापस आगरा आई थी! महिला का पति बेंगलुरु में कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया था! उसी के बाद महिला घर वापस आ गई! स्वास्थ विभाग की टीम को जब जानकारी हुई! तो टीम महिला के परिजनों के घर पहुंची! लेकिन परिजनों द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम को गुमराह कर दिया! और मामले को छुपाना चाहा! काफी मशक्कत के बाद महिला सामने आई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था! जिलाधिकारी के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की तहरीर के अनुसार सरकारी कार्य मे सहयोग न करने पर महिला के परिजनों के खिलाफ धारा 269 ,270 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है! कोरोना वायरस के चलते यह पहला मुकदमा है!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ