आगरा में दिव्यांगों के लिए अब जयपुर जाने की जरूरत नहीं। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति और आगरा विकास मंच ने कृत्रिम अंग केंद्र का शुभारंभ किया। केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल और अन्य...
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्य समाज कल्याण के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर भी ज़ोर दिया।
इस पर प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. गुप्ता ने कहा कि शहर का यदि कोई भी दिव्यांग बच्चा प्रिल्यूड में शिक्षा प्राप्त करना चाहता है तो वे उसे निःशुल्क शिक्षा प्राप्ति का अवसर प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि यदि दिव्यांग परिचय सम्मेलन विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जाए तो उन्हें प्रसन्नता होगी, और दिव्यांग आपस में विवाह करना चाहेंगे तो उसका खर्चा वे स्वयं वहन करेंगे।
आगरा। दिव्यांगों को अब जयपुर या किसी दूसरे शहर में कृत्रिम अंगों के लिए नहीं जाना पड़ेगा। अब उन्हें अपने ही शहर में कृत्रिम अंग घर बैठे मिल सकेंगे। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर और आगरा विकास मंच के संयुक्त प्रयास से यह सुविधा आगरा में पहली बार हुई। शनिवार को दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग प्रतिदिन निःशुल्क केंद्र, फिजियोथेरेपी सेंटर और तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ है। केंद्र का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, उद्यमी पूरन डावर, समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व आईएफएस सतीश मेहता, शांता जैन ने किया। पहले दिन ही जो दिव्यांग गोदी में आए थे, वे अपने पैरों पर चलकर गए। आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि 117, जयपुर हाउस में शुरू हुए केंद्र में जयपुर फुट बनाए जाएंगे। समिति का पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला केंद्र है। मोबाइल वैन भी शुरू की जाएगी, जो दिव्यांग के घर जाकर जयपुर फुट बनाएगी। इसके साथ ही अब दिव्यांगों को जयपुर जाने की जरूरत नहीं रह गई है। इस मौके पर सभी ने समाजसेवी अशोक जैन सीए को याद किया।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि आप जो दिव्यांगों के लिए कार्य कर रहे हैं। वह बहुत ही अच्छा है। उन्होंने कहा कि संस्थाएं दिव्यांगों को पढ़ाएं ताकि आईएएस बन सकें। खेलकूद कराएं। विवाह कराएं। पैरा ओलंपिक के बारे में जानकारी दें। ट्राइसाइकिल इस तरह बनाएं कि दिव्यांग सामान बेच सकें। सुशील गुप्ता से अपील की कि दिव्यांगों को निःशुल्क पढ़ाएं। स्कूल में दिव्यांगों को प्राथमिकता के साथ शिक्षा एवं विवाह समारोह आयोजित करने में पूर्ण मदद का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि ईश्वर भी आपकी सेवा के आगे नतमस्तक हो रहा होगा। बीएमवीवीएस के अध्यक्ष सतीश मेहता ने बताया कि हमने 1975 में सेवा कार्य शुरू किया था। 22 लाख लोगों को दिव्यांग उपकरण वितरित कर चुके हैं। 40 हजार लोगों को नी जॉइंट लगा चुके हैं। उन्होंने जयपुर फुट पहने सुदामा को मंच पर बुलाया, जिसने पालथी मारकर बैठकर, दौड़कर दिखाया। पूरन डावर ने कहा कि देश की सबसे बेहतर समाजसेवा आगरा में हो रही है। मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन ने दिव्यांग केंद्र खोलने की पूरी कहानी बताई। संचालन मंच के महामंत्री सुशील जैन ने किया।
आज किए जाएंगे कृत्रिम अंग वितरित
राजकुमार जैन मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि बताया कि 11 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे से विकलांग उपकरण वितरित किए जाएंगे।
इनकी रही उपस्थिति-डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. विनय अग्रवाल, डॉ. वीके अग्रवाल, डॉ. रमेश धमीजा, डॉ. विजय कत्याल, डॉ. अरुण चतुर्वेदी, डॉ. एके गुप्ता, डॉ. अनिल गुप्ता, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. विभांशु, डॉ. अरुण जैन, आशीष जैन, ध्रुव जैन, कमलचंद जैन, विजय सेठिया, अनिल वर्मा, अतुल गुप्ता, अरविंद शर्मा, जयराम दास, सुनील विकल, डॉ. सुशील गुप्ता, सुरेंद्र जैन, गौतम सेठ, अनिल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अनिल जैन, राकेश जैन, अजय चौरड़िया, संजय दूगड़, रोबिन जैन, मुकेश जैन, राजेश सकलेचा, बंटी ग्रोवर, डॉ. वत्सला प्रभाकर, मनोज जैन, अजय ललवानी, अरुण अग्रवाल, मृदुल पाठक, राकेश जैन, राकेश अग्रवाल, प्रभात गुप्ता, मयंक जैन आदि की उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ