बच्ची को दफनाने की थी योजना
आगरा: दलित किशोरी से दुष्कर्म मामले में बीजेपी नेता भेजा गया जेल,
थाना सदर में दलित किशोरी के साथ हुई दरिंदगी के मामले में बीजेपी नेता को पुलिस ने अरेस्ट किया है। किशोरी के साथ 21 अगस्त को बीजेपी नेता के ड्राइवर ने दुष्कर्म किया था। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। मगर पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मामले में दोषियों को बचाया जा रहा है।
21 अगस्त की रात करीब 9 बजे 14 साल की दलित किशोरी के साथ बीजेपी नेता प्रेमचंद कुशवाह के मैरिज होम में दरिंदगी हुई थी। बच्ची के परिजनों के मुताबिक 4 लोग बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले थे। बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे दफनाने की योजना थी। इसके लिए आरोपियों ने गड्ढा भी खोद लिया था। बच्ची की खोजबीन करते हुए जब लोग मैरिज होम पहुंचे तो आरोपी दीवार फांदकर भाग गए। इसमें बीजेपी नेता के दो भतीजे और बीजेपी नेता के शामिल होने की बात कही जा रही है।
- बुलडोजर चलाने की उठी मांग
दलित किशोरी से दुष्कर्म के मामले में जाटव महापंचात और डॉ. आंबेडकर अनुयाई एकता फाउंडेशन के लोगों ने आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। आशीष प्रिंस और बीएसपी नेता अनिल सौनी का कहना है कि यूपी के सीएम बलात्कारियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाते हैं। इस मामले में भी ऐसा होना चाहिए। अगर आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर नहीं चलाया गया तो उग्र आंदोलन होगा।
बढ़ीं एससी-एसटी की धाराएं
दलित किशोरी के माता-पिता का देहांत हो चुका है। वह अपने चाचा चाची के पास रहती है। केस की जांच कर रही एसीपी सदर सुकन्या शर्मा का कहना है कि हर पहलु पर जांच की जा रही है। दुष्कर्म के मामले में एससी-एसटी की धाराएं बढ़ाई गई हैं। इसके अलावा पॉक्सो एक्ट में भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रेमचंद कुशवाह को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। इधर बीएसपी के नेताओं का कहना है कि वे शनिवार को पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे। आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। अगर सुनवाई नहीं हुई तो थाने का घेराव किया जाएगा।
बचाव में घनघनाने लगे फोन
बीजेपी नेता प्रेमचंद कुशवाह जिला महामंत्री रहा है, उसकी गिरफ्तारी के बाद तमाम बड़े नेताओं के फोन पुलिस पर दवाब बनाने के लिए घनघनाने लगे। आरोप है कि पुलिस ने दवाब में आकर उसे शांतिभंग में अरेस्ट किया है, जबकि वह भी मामले में दोषी है।
0 टिप्पणियाँ