स्थापना दिवस पर लोकहितम ने लगाया नि:शुल्क महाशिविर
आगरा। लोकहितम सामाजिक संस्था द्वारा संचालित लोकहितम डायलिसिस सेंटर के द्वितीय स्थापना पर गुरुवार को किडनी व डायलिसिस के मरीजों के लिए नि:शुल्क महाशिविर कमला नगर स्थित लोकहितम भवन पर आयोजित किया। शुभारंभ विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष व राज्य दर्जा मंत्री राकेश गर्ग, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अमित नारायण गुप्ता और संरक्षक राकेश मंगल, प्रेम सागर अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
निदेशक भुवेश अग्रवाल ने बताया कि जनमानस की सेवा हेतु समर्पित एवं वेकमेट फाउंडेशन के सहयोग से स्थापित लोकहितम डायलिसिस सेंटर के स्थापना दिवस पर किडनी और डायलिसिस के जरूरतमंद 83 मरीजो का वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अमित नारायण गुप्ता द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमे किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीजों एवं डायलिसिस निर्भर मरीजों को बीसीएम मशीन का लाभ मिला।
अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल और महासचिव अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि महाशिविर में डॉक्टर अनिल अग्रवाल के निर्देशन में क्लीनिकल पैथोलॉजी के सहयोग से डायलिसिस व किडनी मरीजों के लिए केएफटी, हीमोग्लोबिन जैसी प्रमुख जांचे पूर्णत: नि:शुल्क कराई गयी। आधुनिक मशीन बीसीएम द्वारा निशुल्क परीक्षण किया। जिससे मरीज को डायलिसिस में कितने लिक्विड निकालने की आवश्यकता है उसका सही पता लगाया जा सका। यह प्रयास चेरिटेबल क्षेत्र में आगरा में प्रथम बार किया गया।
संरक्षक राकेश मंगल और प्रेम सागर अग्रवाल ने बताया कि 2 वर्ष में संस्था द्वारा 10,109 डायलिसिस की जा चुकी है। आज लोकहितम, स्वास्थ्य सेवाओं जैसे ब्लड बैंक, डायलिसिस सेंटर, थैलेसेमिया सोसायटी इस क्षेत्र की एक अग्रणी संस्था बन चुकी है इसकी वजह बेहतर गुणवत्ता, दिन रात समय पर सेवा एवं मरीजों की संतुष्टि। इस अवसर पर ब्लड सेंटर निदेशक संजीव जैन, कोषाध्यक्ष आकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंघल, रोहित अग्रवाल एडवोकेट, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, रामरतन अग्रवाल, शरद मित्तल, अर्पित गोयल, मयंक गोयल, अंशुमन बावरी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ