आगरा ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए माँ भारती के वीर सपूत विंग कमांडर शहीद पृथ्वी सिंह चौहान जी के पैतृक आवास आगरा पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी, साथ ही परिजनों से भेंट भी की और यह जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट कू पर पोस्ट की। सीएम योगी ..... ने कहा में आज विंग कामण्डर के परिवारजनों से मिलने आगरा आया हूँ । सरकार परिवार के साथ पूरी संवेदना रखती है । आज देश इस हादसे से आहत है ।आज सभी भारतवासी अपनी संवेदनाओं के साथ सभी शहीदों
के साथ खड़े हैं हमने आगरा के शहीद के पिता और परिवारीजनो से मुलाकात की है । राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक संस्था का नाम शहीद के नाम रखा जाएगा । केंद्र और यूपी की तरफ से पूर्ण सहयोग शहीद के परिवार को दिया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ