

मौजूद रहे
#बैठक_के_मुख्य_विन्दु
●3148 बसों द्वारा 1245222 प्रवासी श्रमिक उत्तप्रदेश सरकार ने ●उनके गंतव्य तक भेजने का ऐतिहासिक कार्य किया
●उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा 13 लाख श्रमिको को अन्य प्रदेशों से यूपी ●लाया गया
●अगले 3 दिन में 266 trains के द्वारा करीब 9 लाख श्रमिको को ●यूपी लाया जाएगा जो कुल संख्या लगभग 22 लाख होगी
●यूपी में 3500 करोड़ का बजट नए राशन धारकों के लिए
●ढाई करोड़ किसानों को 2 लाख करोड़ का ऋण दिया जाएगा
●पशुपालन के लिए 17 हजार करोड़ ऋण की व्यवस्था
●हर्वल खेती के लिए 4 हजार करोड़ ऋण की व्यवस्था
●1500 करोड़ पुनः मुद्रा ऋण की व्यवस्था
●अगस्त 2020 से प्रवासी श्रमिको को राशन के लिए 39 करोड़
●किसान सम्मान निधि के लिए 8.19 करोड़ किसानों को 16394 ●करोड़ दिए गए
●39 हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज अलग से मजदूरों के लिए
●43 हजार बाहनो द्वारा फल शब्जी दूध जरूरत मंदों के घर तक
●20 करोड़ 5 लाख जनधन खाता धारक महिलाओं को 500 -500 ●की क़िस्त भेजकर 10 हजार करोड़ की राशि दी जा चुकी है
●उज्ज्वला के तहत 3 महीने तक निशुल्क सिलेन्डर दिए जा रहे हैं
●3 करोड़ वरिष्ठ नागरिक विधवा एवं दिव्यांगों के लिए 1000प्रति माह ●दिए जाएंगे
●मनरेगा के लिए बहुत बड़ी रकम 40हजार करोड़ की अलग से व्यस्था
●निराश्रित श्रमिको के भरण पोषण के लिए 1000/माह की व्यवस्था
●10 लाख संथाओ को जिनके यहां काम करने वालो कि सैलेरी 14 ●हजार है ऐसे 5 करोड़ नागरिकों के लिए अलग से PF की व्यवस्था
● यूपी सरकार ने 1000 करोड़ की विशेष राशि से ये व्यवस्था होंगी
●आयसोलेसन वार्ड #मेडिकल_लैब_बेंटिल्टर्स_N95_मास्क_PPE
●किट आदि जिससे कोरोना से बेहतर तरीके से लड़ाई लड़ सके
●30 हवाई जहाज व 14 पानी के जहाजों द्वारा विदेशों में फॅसे ●नागरिकों को भारत लाने का कार्य हमारी सरकार ने किया
0 टिप्पणियाँ