google.com, pub-6037649116484233, DIRECT, f08c47fec0942fa0 कोरोना महामारी के समय विडीयो से की बात भाजपा किसानो के साथ
Breaking News
Loading...

कोरोना महामारी के समय विडीयो से की बात भाजपा किसानो के साथ


मथुरा! सवांददाता!  प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा ने वीडियो कोंफ़्रेंस के माध्यम से मथुरा जिले के कार्यकर्ताओं के साथ बेठक की बेठक आज मथुरा जिला किसान मोर्चा की वर्चुअल बैठक माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री राजा वर्मा द्वारा ली गई बैठक में  ज़िले की अध्यक्षा बहन मधु शर्मा व किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समस्त पदाधिकारीगण व भाजपा के
वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे ने अध्यक्ष जी के सामने किसानों की समस्या रखी जिसमें प्रमुखत: छाता शुगर मिल को चालू  को चालू करने की बात रखी गई तथा गेहूं केंद्रों पर हो रही लापरवाही और नहरों की खुदाई संबंधी समस्या रखी गई जिस पर अध्यक्ष जी ने शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री जी से बात करने की और समस्या के समाधान की बात कही ज़िले की वर्चुअल बैठक में क़रीब तीन सौ कार्यकर्ता व जिला पदाधिकारी     जिला महामंत्री सत्यपाल सिंह महिपाल सिंह देवेश पाठक जिला उपाध्यक्ष संजय लावनियाँ अमित चौधरी विवेक चौधरी मनीषा अनिल चौधरी नरदेव चौधरी राहुल हरीमोहन पीयूष राघव मनीषा पाराशर राहुल गौतम संजय प्रताप निर्भय पांडेय  जिला मीडिया प्रभारी अजय परखम राजेन्द्र सिंह यगदत्त कोशिक हरिमोहन प्रवीण पाल रवि अहेरिया गौरव निर्मला भघेल मंजीत डिगमर कन्हेयालाल पीयूष मुकेश सचिन पवन गोपेंद्र हिमांशु गुप्ता गिराज बोबी पवन अग्रवालजानकारी जिला मीडिया प्रभारी अजय परखम ने दी 

मौजूद रहे
#बैठक_के_मुख्य_विन्दु
●3148 बसों द्वारा 1245222 प्रवासी श्रमिक उत्तप्रदेश सरकार ने  ●उनके गंतव्य तक भेजने का ऐतिहासिक कार्य किया
●उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा 13 लाख श्रमिको को अन्य प्रदेशों से यूपी ●लाया गया
●अगले 3 दिन में 266 trains के द्वारा करीब 9 लाख श्रमिको को ●यूपी लाया जाएगा जो कुल संख्या लगभग 22 लाख होगी
●यूपी में 3500 करोड़ का बजट नए राशन धारकों के लिए
●ढाई करोड़ किसानों को 2 लाख करोड़ का ऋण दिया जाएगा
●पशुपालन के लिए 17 हजार करोड़ ऋण की व्यवस्था
●हर्वल खेती के लिए 4 हजार करोड़ ऋण की व्यवस्था
●1500 करोड़ पुनः मुद्रा ऋण की व्यवस्था
●अगस्त 2020 से प्रवासी श्रमिको को राशन के लिए 39 करोड़
●किसान सम्मान निधि के लिए 8.19 करोड़ किसानों को 16394 ●करोड़ दिए गए
●39 हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज अलग से मजदूरों के लिए
●43 हजार बाहनो द्वारा फल शब्जी दूध जरूरत मंदों के घर तक
●20 करोड़ 5 लाख जनधन खाता धारक महिलाओं को 500 -500 ●की क़िस्त भेजकर 10 हजार करोड़ की राशि दी जा चुकी है
●उज्ज्वला के तहत 3 महीने तक निशुल्क सिलेन्डर दिए जा रहे हैं
●3 करोड़ वरिष्ठ नागरिक विधवा एवं दिव्यांगों के लिए 1000प्रति माह ●दिए जाएंगे
●मनरेगा के लिए बहुत बड़ी रकम 40हजार करोड़ की अलग से व्यस्था
●निराश्रित श्रमिको के भरण पोषण के लिए 1000/माह की व्यवस्था
●10 लाख संथाओ को जिनके यहां काम करने वालो कि सैलेरी 14 ●हजार है ऐसे 5 करोड़ नागरिकों के लिए अलग से PF की व्यवस्था
● यूपी सरकार ने 1000 करोड़ की विशेष राशि से ये व्यवस्था होंगी
●आयसोलेसन वार्ड #मेडिकल_लैब_बेंटिल्टर्स_N95_मास्क_PPE
●किट आदि जिससे कोरोना से बेहतर तरीके से लड़ाई लड़ सके
●30 हवाई जहाज व 14 पानी के जहाजों द्वारा विदेशों में फॅसे ●नागरिकों को भारत लाने का कार्य हमारी सरकार ने किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ