जाेधपुर के 109 चंदन पार्श्व पदमावती तीर्थधाम पर 109 किन्नर करेगे यज्ञ। मंदिर बनाकर मां पदमावती की उपासना व अराधना करने का लिया संकल्प।
जोधपुर, 109 चंदन पार्श्व पदमावती तीर्थ महाशक्ति पीठ तनावङा जोधपुर में माँ पदमावती का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
अध्यक्ष भरत कोठारी व प्रचारमंत्री ड़ीसी मालू ने बताया कि गुरूमैया चन्दनप्रभा के पावन सानिध्य मे आयोजित चंदन पार्श्व पदमावती तीर्थ पर मंगलमय कार्यक्रम के तहत 121 छपन भोग 121 लाभार्थियों के द्वारा 109 माँ पदमावती को अर्पण किए गए। 109 पार्श्वनाथ भगवान के अठारह अभिषेक विशिष्ठ धातु और जल अभिषेक द्वारा किया गया। 108 परमात्मा की अष्ट प्रकार से पूजा की गयी। तथा 7 धार्मिक खेल में भाग लेने वाले विजेताओं को विशिष्ट इनाम से सम्मानित किया। पूजन में 24 किलो के मोदक माँ को अर्पण किये गये। भैरवरत्न- संजय रांका मुंबई भायंदर ने भक्ति संध्या में धुप मचायी। मधुर भंजनो की प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे। तीर्थधाम पर आयोजित महामहोत्सव मे भाग लेने खारिया मीठापुर, उदलियावास, पिचियाक , भावी गांवो का बडी संख्या में जैन समाज के लोग पहुंचे। जन्मोत्सव पर सुनिल शिव जैन लुधियाना वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुनिल मुणोत उपाध्यक्ष, मनीष लोढा, कानराज मुणोत, घीसूलाल नाहटा, चुन्नीलाल, नवरतन लोढा, कमल लोढा, खुशी बाबेल, रतनलाल बुरड, सज्जनराज बुरड, ज्योति लोढा, किन्नर संतोषी मां कलकता व गुरूमैया चन्दन प्रभा सहित बडी संख्या देश के कोने- कोने से आये जैन समाज के लोग मौजुद थे।
कलकता किन्नर आश्रम मे गुरूमैया चन्दनप्रभा की स्थापित होगी प्रतिमा - 109 चंदन पार्श्व पदमावती तीर्थ महाशक्ति पीठ तनावङा जोधपुर में माँ पदमावती के जन्मोत्सव पर किन्नर आश्रम कलकत्ता से आयी किन्नर संतोषी मां ने घोषणा करते हुए कहा कि अखिल भारतीय किन्नर महासभा वेस्ट बंगाल द्वारा कलकता किन्नर आश्रम में एक मंदिर का निर्माण कर मां पदमावती की प्रतिमा के साथ मां पदमावती की उपासक गुरूमैया चन्दनप्रभा की प्रतिमा भी किन्नर समाज द्वारा लगायी जाएगी। ये विश्व का पहला ऐसा मंदिर बनेगा जहां किन्नर समाज द्वारा मां पदमावती की अराधना, उपासना के साथ मां पदमावती के साथ एक साध्वी की प्रतिमा स्थापित करवामी जाएगी। साथ ही आगामी महीनो में 109 चंदन पार्श्व पदमावती तीर्थ महाशक्ति पीठ जोधपुर पर 109 किन्नरो द्वारा देश की सुख- शांति, खुशहाली के लिए यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ