आगरा। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगडिय़ा 14 जनवरी को हिंदू रक्षा निधि का कार्यक्रम के तहत प्रवास यात्रा पर आगरा आ रहे हैं। वह इस दौरान राष्ट्रीय व्यापार परिषद् द्वारा कालंदी बिहार चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे जिसमे मुख्य रूप से वह हिंदुत्व के मुद्दे पर लोगों से बात करेंगे। राष्ट्रीय व्यापार परिषद् के जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि इन दिनों डॉ. तोगड़िया राष्ट्रीय प्रवास यात्रा पर है इस यात्रा के जरिए संगठन को मजबूत करने के साथ ही कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जा रहा है। कार्यक्रम में आगरा के व्यापारी वर्ग की समस्याओं पर भी चर्चा होगी ।
0 टिप्पणियाँ