सदर में नाबालिग से दुष्कर्म,गंभीर हालात में मिली मासूम, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
सामूहिक दुष्कर्म का आरोप,
लगातार आ रहे सामने सामूहिक बलात्कार के केस
- कोलकाता की बेटी से दुराचार के बाद हत्या का मामला अभी ठंड भी नहीं हुआ है कि अब आगरा और आगरा के पास के क्षेत्र में और जिले और प्रदेश के आसपास में भी लगातार जनपदों में महिलाओं और बेटियों के खिलाफ अत्याचार और शोषण के मामले सामने आने से पुलिस पर सवाल.....
सदर में नाबालिग से दुष्कर्म,गंभीर हालात में मिली मासूम, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
सामूहिक दुष्कर्म का आरोप,
लगातार आ रहे सामने सामूहिक बलात्कार के केस
आगरा। कोलकाता की बेटी से दुराचार के बाद हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि अब आगरा और आसपास के पास के क्षेत्र में और जिले और प्रदेश के आसपास में भी लगातार जनपदों में महिला और बेटियों के खिलाफ अत्याचार और शोषण के मामले सामने आने से बस सवाल खड़े हुए आए हैं आगरा कमिश्नर क्षेत्र में एक ऐसी ही सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसमें सभी को झकझोर दिया है !
आगरा में भाजपा नेता प्रेमचंद कुशवाह के मैरिज होम में एक दलित किशोरी के साथ दरिंदगी हुई है। मुख्य आरोपित भाजपा नेता का चालक है। भाजपा नेता के भतीजे को भी नामजद किया गया है। किशोरी को जिंदा दफनाने की तैयारी थी। समय रहते भीड़ के पहुंचने पर हत्या की घटना टल गई
- 16 वर्षीय किशोरी घर के पास ही एक दुकान पर सामान लेने गई थी। किशोरी के माता-पिता नहीं हैं।
- अपनी मौसी के साथ रहती है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बिटिया घर नहीं लौटी तो उन्हें चिंता
- हुई। उसकी तलाश शुरू की। कुछ लोगों ने बताया कि आखिरी बार बिटिया को कुशवाह महासभा के
- पदाधिकारी प्रेमचंद कुशवाह के माधव मैरिजहोम के पास देखा था। परिजन मैरिजहोम पहुंचे।
आरोप है कि वहां भाजपा नेता प्रेमचंद और उनके भतीजे आकाश ने अंदर नहीं जाने दिया। किशोरी के परिजन पीछे की दीवार कूदकर अंदर पहुंचे। अंदर की हालत देख अवाक रह गए। किशोरी बदहवास हालत में मिली। उसने बताया कि भीमसैन उर्फ भीमा ने उसके साथ दुराचार किया। वहां गड्डा खुदा हुआ था। उसे जिंदा दफनाने की तैयारी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेजा। रात को लेडी लॉयल अस्पताल में मेडिकल नहीं हुआ।
घरवाले इस बात पर आरोप लगाने लगे कि पुलिस मेडिकल नहीं कराना चाहती है। बमुश्किल सुबह मेडिकल हुआ। रात में ही मुकदमा लिख गया था। गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे बड़ी संख्या में लोग सदर थाने पहुंचे। घटना के विरोध में थाना घेर लिया। किशोरी के परिजन घटना को गैंगरेप की बताने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाया। बताया कि पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं। बयानों में वह जो भी आरोप लगाएगी पुलिस उसी के अनुसार कानूनी कार्रवाई करेगी।
बताया जा रहा है की थाना सदर क्षेत्र के बडा ताल फिरोज खान में एक मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुराचार किया गया है सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पीड़ित के परिजनों मैं बताया कि घर के पास ही एक बड़ा है जिसमें गाड़ियां खड़ी होती है पास में रहने वाले प्रेमचंद का ड्राइवर भीमा जबराल बेटी को बाड़े में ले गया जहां पर उसके साथ रेप किया । इसके बाद वहां से भाग गया । पीड़िता में परिजनों को बताया। महिलाओं का आरोप है कि बेटियों को अब ट्यूशन स्कूल भेजने में भी डर लगने लगा है उन्होंने सीधे-सीधे प्रशासन से कहा की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है जिन्होंने भी यह अपराध किया है उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए। पीड़िता एवं प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं ने बताया कि जब हमें बेटी बदहवास हालत में मिली तो उसे लेकर सीधे अस्पताल जाने लगे तभी सूचना पर एसीपी सदर सुकन्या व सदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पीड़िता का मेडिकल के लिए लेडी लाइन अस्पताल भेजा गया है परिजनों की तेहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
करीब तीन घंटे तक थाने पर हंगामा चला। दोपहर करीब एक बजे पुलिस ने भीड़ को बताया कि दुराचार का मुख्य आरोपित भीमसेन उर्फ भीमा पकड़ गया है। इस जानकारी के बाद भीड़ शांत हुई। थाना खाली किया। एसीपी सुकन्या शर्मा के अनुसार किशोरी से हुई वारदात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामले में मुकदमा पंजीकृत करके अधिकारियों द्वारा आरोपी के गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिशे जारी थी नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भीमा को गिरफ्तार कर लिया गया है दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा।
एएसपी ने कहा मामला बेहद गंभीर
परिजनों का कहना है कि 16 वर्षीय उनकी बच्ची परिवार के सदस्यों के साथ सामान लेने के लिए नजदीक ही गई थी वह थोड़ी देर गायब रही तो सोचा कि शायद आसपास कहीं चली गई होगी घंटा बाद भी नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की और जब उसे देखा तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। सहायक पुलिस आयुक्त सुकन्या शर्मा ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है बच्ची को मेडिकल के लिए लेडी लाइन भेजा गया है उसका उपचार कराया जा रहा है उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है
मामले में डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय की बाइक
0 टिप्पणियाँ