टर्बोनेट 4जी बना है वोडाफोन और आईडिया के एक हुए नेटवर्क से जिससे मिलेगा बेहतर अनुभव बेहतर कवरेज और ज्यादा क्षमता
आगरा, 05 सितंबर, 2019रू भारत की जानी मानी मोबाइल नेटवर्क कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने आज आगरा में टर्बोनेट 4जी के लॉन्च की घोषणा की है। आगरा में वोडाफोन और आइडिया नेटवर्क को सफलतापूर्वक एकीकृत किया गया है। टर्बोनेट 4जी नेटवर्क की सेवा के तहत नेटवर्क को डायनेमिक री-फार्मिंग, एम-मीमो, स्900, ज्क्क् और ेउंसस बमसस के साथ तैयार किया गया है, जिससे आगरा में नेटवर्क की क्षमता और कवरेज बढ़ी है.
इस अवसर पर , आशीष चंद्रा, सर्कल बिजनेस हेड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड, ने कहा, ‘‘टर्बोनेट 4जी के साथ, वोडाफोन आइडिया के ग्राहक आगरा में अब तेज डाउनलोड और अपलोड स्पीड, बेहतर कवरेज और कंटेन्ट का बेहतरीन अनुभव अपने स्मार्टफोन पर उठा सकते हैं । मजबूत एकीकृत नेटवर्क और बेहतरीन डिजिटल कंटेन्ट से पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हमारा मार्किट में नेतृत्व और मजबूत होगा।’’
टर्बोनेट 4जी नेटवर्क के साथ वोडाफोन आइडिया का नेटवर्क 40 में से 16 जिलो में अब बड़ा, मजबूत और तेज है । पश्चिम उत्तर प्रदेश में वोडाफोन आइडिया लिमिटेड सबसे बड़ा दूरसंचार ऑपरेटर है। कंपनी 4जी, 3जी और 2जी सेवाओं के साथ 2.8 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है।वोडाफोन आइडिया का टर्बोनेट 4जी अगले कुछ महीनों में प्रदेश भर में उपलब्ध करवाया जाएगा। टर्बोनेट 4जी सेवाओं को प्राप्त करने वाला आगरा देश के पहले कुछ शहरों में से एक बन गया है। यह वोडाफोन आइडिया ग्राहकों के लिए मेरठ, मुरादाबाद, रुद्रपुर, आदि में भी उपलब्ध होगा।
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर विशांत वोरा के अनुसार, “कई शहरो में दो सशक्त नेटवर्क के एक होने के साथ, वोडाफोन आइडिया साइट्स की व्यापक संख्या , भविष्य अनुकूल नयी तकनीकों की पेशकश और बेहतरीन स्पेक्ट्रम आवंटन के दम पर अत्यधिक पावर्ड एवं सुपर चार्ज्ड 4जी नेटवर्क बना रहे हैं । टर्बोनेट 4जी नेटवर्क विस्तृत कवरेज, अधिक क्षमता, टर्बोस्पीड, नयी तकनीक और शानदार ग्राहक अनुभव प्रदान करने का वादा करता है। हमारा एकीकृत नेटवर्क टर्बोनेट 4जी के तहत भारत के सभी एकीकृत बाजारों में दोनों ब्रांडों के ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है । तो आप चाहे वोडाफोन के ग्राहक हों या फिर आइडिया के, आपका नेटवर्क अब बड़ा, बेहतर और मजबूत है।”
भारत में 72ः जिलों में टर्बोनेट लांच किया जा चुका है द्य इसके साथ वोडाफोन और आइडिया के नेटवर्क को एक करने का काम तेज गति से जारी है। पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के एकीकृत शहरो में 4जी स्पीड काफी बड़ी है, कंपनी शेष जिलों में तीव्र गति से टर्बोनेट 4जी को लांच करने की तैयारी कर रहा है ।नेटवर्क को सहजता से एकीकृत और ऑप्टिमाइज करने के लिए, राष्ट्रीय एवं सर्कल स्तर पर कंपनी ने टास्क फोर्स बनाया है और नेटवर्क के प्रदर्शन पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है ।
मोबाइल इंटरनेट स्पीड टेस्टिंग फर्म व्वासं के अनुसार वोडाफोन और आईडिया कई एकीकृत क्षेत्रों मे सबसे तेज 4जी अपलोड और डाउनलोड स्पीड देती है। अधिक जानकारी ूूूण्अवकंविदमपकमंण्बवउ पर उपलब्ध है।
दोनों ब्रांड्स पर टर्बो गति की पेशकश के साथ, ग्राहक वोडाफोन प्ले और आइडिया मूवीज एंड टीवी एप्पं पर लाइव टीवी, लेटेस्ट मूवीज और तरह-तरह के ओरिजनल कंटेंट का आनंद उठा सकते हैं। वोडाफोन आइडिया ने ईरोज, सोनी, जी5, हंगामा प्ले, टी-सीरीज, सननेक्ट, शेमारूमी, होईचोई, टीवी टुडे, डिस्कवरी आदि कई अन्य प्रमुख कंटेंट क्रिएटर्स एवं एग्रीगेटर्स के साथ गठबंधन किया है जोकि टर्बोनेट 4जी का आनंद उठाने के लिए सब्सक्राइबर्स को प्रीमियम कंटेंट मुफ्त् में मुहैया कराते हैं। इसके अलावा, कंपनी के अपने प्रीमियम ग्राहकों के लिए अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्सक जैसे अग्रणी कंटेंट प्रदाताओं के साथ भी गठबंधन किया है ।
0 टिप्पणियाँ