google.com, pub-6037649116484233, DIRECT, f08c47fec0942fa0 इंजिनियरिंग स्टूडेंट ने रचा खुद के अपहरण का ड्रामा, शेयर मार्केट में डूबा पैसा, पिता को ही की चूना लगाने की कोशिश
Breaking News
Loading...

इंजिनियरिंग स्टूडेंट ने रचा खुद के अपहरण का ड्रामा, शेयर मार्केट में डूबा पैसा, पिता को ही की चूना लगाने की कोशिश

  1.   पिता को ही की चूना लगाने की कोशिश

आगराः शेयर मार्केट में पैसा डूबने पर एक इंजीनियरिंग के छात्र ने अपने अपहरण का झूठा ड्रामा रच डाला। पिता को फोन करके अपहरण की जानकारी दी। साथ ही 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। छात्र ने किडनेपिंग और मारपीट के वीडियो भी भेजे थे। पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पूरे खेल से पर्दा उठ गया। छात्र को नोएडा के लॉज से बरामद कर लिया गया।


 उसने पुलिस को बताया कि शेयर बाजार में हुए नुकसान से उभरने के लिए उसने ये नाटक रचा था। मगर पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। मथुरा, फरह धर्मपुरा का रहने वाला निखिल यादव इंजीनियरिंग का छात्र है। मंगलवार को वह कालेज आया था। उसने अपने पिता जगमोहन को फोन करके बताया कि वह अपने प्लॉट पर आया है। उसे जेपी ने फोन करके बुलाया है। इसके बाद उसने दोबारा कॉल किया तो बताया कि उसका जेपी से झगड़ा हो गया है और फोन काट दिया। जगमोहन ने निखिल के मोबाइल पर कॉल किया तो फोन नहीं लगा। 


बेटे का पता नहीं लगने पर जगमोहन ने थाना सिकंदरा में जेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जेपी से पूछताछ करने लगी। मगर निखिल का पता नहीं लग सका। घर में बताई 1.5 लाख की नौकरी जगमोहन ने पुलिस को बताया कि निखिल ने उनसे कहा था कि वह पढ़ाई के साथ नौकरी करता है। जिसके एवज में उसे 1.5 लाख रुपये महीने मिलते हैं। 

वह हर समय मोबाइल पर गेम खेलता रहता था। इसे वह अपनी नौकरी बताता था। इसलिए वह उससे कुछ नहीं कहते थे। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि निखिल की लोकेशन उन्हें नोयडा में मिली थी। एक टीम नोयडा भेजी गई। निखिल एक लॉज में मिला। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शेयर मार्केट में उसके पैसे डूब गए हैं। कई लोगों से उधार लिए मगर नुकसान की भरपाई नहीं हो पाई। कर्ज चुकाने के लिए उसने ये नाटक रचा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ