 |
दैनिक वे टू लक्ष्य फोटो 1 |
आगरा। ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित राधा कृष्णा प्ले स्कूल में विगत दिवस शनिवार को रक्षाबंधन का पावन पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक स्कूल के बच्चों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मनाया गया। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने आपस में एक दूसरे को राखी बांधी एवं रक्षा करने का संकल्प लिया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने अपने देश के जवानों के साथ राखी का त्यौहार मनाते हुए उनको भी राखी बांधी। स्कूल की प्रिंसिपल साक्षी शर्मा ने बताया कि राखी के त्यौहार का कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली छात्राओं द्वारा कान्हा जी को राखी बांधकर किया गया।
 |
दैनिक वे टू लक्ष्य फोटो 2 |
इसके बाद स्कूल की सभी छात्राओं ने स्कूल के छोटे-छोटे छात्रों को राखी बांधी। वहीं छात्रों ने छोटी-छोटी बहनों को गिफ्ट में चॉकलेट दी तो सभी के चेहरों पर मुस्कान आ गई। बच्चों ने देश के जवानों के साथ त्यौहार मनाते हुए उनको शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर पियूष गर्ग, प्रिंसिपल साक्षी शर्मा, स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्टाफ उपस्थित रहा।
0 टिप्पणियाँ