भानु के सिपाहियों का किया सम्मान
मथुरा। सवांददाता! भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किरनपाल सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष शैक्षिक संघ यशवीर सिंह राघव के आदेशानुसार बुधवार के दिन सुरीर थाना की पुलिस चौकी खायरा के सम्मत पुलिसकर्मियों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। मीडिया प्रभारी उप्र राहुल राजपूत ने कहा कि पुलिसकर्मी व स्वास्थ्यकर्मी कोरोना योद्धा के रूप में देश मे महामारी को रोकने में लगे हुए हैं। जिसमें कि पुलिसकर्मियों का एक अहम योगदान है। पुलिसकर्मी दिन रात एक कर देश की सेवा में लगे हुए हैं। ऐसे योद्धाओं का हम सभी को सम्मानित करना चाहिए। इस मौके पर वेद प्रकाश सिंह उर्फ बॉबी राघव युवा मण्डल महामंत्री आगरा, पुनीत राघव जिला उपाध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ, अमर राघव मण्डल उपाध्यक्ष युवा, जीतेंद्र सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य मथुरा, हेमराज सिंह मण्डल मंत्री आगरा ,जेपी, मदन आदि उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ