google.com, pub-6037649116484233, DIRECT, f08c47fec0942fa0 मैं अपनी बहन के लिए कुछ भी कर सकता हूं: अर्जित तनेजा
Breaking News
Loading...

मैं अपनी बहन के लिए कुछ भी कर सकता हूं: अर्जित तनेजा

 


रक्षाबंधन का पावन त्यौहार करीब है और ज़ी टीवी का शो कैसे मुझे तुम मिल गए अपने आने वाले एपिसोड्स में इस प्यारे त्यौहार के खूबसूरत रंग लेकर आ रहा है। इस शो में विराट का रोल निभा रहे अर्जित तनेजा के लिए तो यह एक ट्रैक से कहीं बढ़कर है क्योंकि यह उन रिश्तों की याद दिलाता है जो हमारी ज़िंदगी को आकार देते हैं। जहां वे अपने किरदार के जज़्बात में गहरे उतर चुके हैं, वहीं‌ रक्षाबंधन से जुड़ीं उनकी पुरानी यादें भी ताजा हो गईं और उन्हें अपनी रियल लाइफ बहन के साथ अपना खास रिश्ता याद आ गया। 


अर्जित ने कहा, ‘‘मेरे दिल में रक्षाबंधन की एक खास जगह है और हर साल मुझे इस त्यौहार का इंतजार रहता है। इस साल हमारे शो कैसे मुझे तुम मिल गए में भी इस त्यौहार का एक खास ट्रैक शामिल किया गया है, जिसने मेरी बहुत-सी खूबसूरत यादें ताजा कर दी हैं। हर भाई-बहन की तरह हम भी इस सादगी भरी परंपरा को निभाते हैं जिसमें मेरी बहन मेरी कलाई पर राखी बांधती है और मैं उसे कुछ अच्छा गिफ्ट देता हूं। मुझे अब भी याद है जब मैं 13 साल का था, तब मैंने अपनी बहन को घड़ी दिलाने के लिए अपनी पकेट मनी से पैसे बचाए थे क्योंकि वो लंबे समय से उस घड़ी को खरीदना चाहती थी। इस उपहार से वाकई उसे बहुत खुशी मिली और उसके पास अब भी वो घड़ी है। हर भाई बहन की तरह हमें भी एक दूसरे को चिढ़ाने और तंग करने में बहुत मजा आता है। लेकिन जिस तरह इस शो में विराट निम्मी के लिए कुछ भी कर सकता है, उसी तरह मैं भी अपनी बहन के लिए कुछ भी कर सकता हूं। अब मुझे उससे मिलने, उसके साथ राखी का त्यौहार मनाने और उसे शपिंग पर बाहर ले जाने का बेसब्री से इंतजार है। जब मेरी वजह से उसे गर्व महसूस होता है, तब मुझे बहुत अच्छा लगता है।‘‘

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ